रीवा,सिंगरौली,सीधी और सतना जिलों में भी राशन कार्ड बने एटीएम : मंत्री तोमर

भोपाल
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया है कि आज एक अगस्त से रीवा, सिंगरौली, सीधी और सतना जिलों में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उपभोक्ता अपने राशन कार्ड का एटीएम कार्ड के रूप में उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर, खरगोन, खण्डवा, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, मन्दसौर, रतलाम, नीमच, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों में यह व्यवस्था गत माह तक लागू कर दी गई है।  तोमर ने जानकारी दी कि प्रदेश के शेष जिलों में यह व्यवस्था मार्च 2020 तक लागू कर दी जायेगी।

मंत्री तोमर ने कहा कि इन जिलों में कोई भी कार्डधारक हितग्राही किसी भी अन्य दुकान या शहर से रियायती दर पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशन प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को ही सुविधा नहीं मिली है बल्कि काला-बाजारी और बेईमानी पर अंकुश लगाना भी आसान हो गया है।

मंत्री  तोमर ने कहा कि राज्य सरकार ने अपना वचन निभाते हुए प्रदेश के गरीब परिवारों को राशन पोर्टेबिलिटी की यह सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से गाँव से शहर और एक शहर से दूसरे शहर रोजगार की तलाश में आते-जाते गरीब परिवारों को सस्ता राशन प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी। राज्य सरकार की इस पहल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *