CM कमलनाथ का IG इंदौर को निर्देश -ट्विंकल डागरे हत्याकांड की दोबारा करायी जाए जांच

इंदौर 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर की कांग्रेस नेता ट्विंकल डागरे हत्याकांड की दोबारा जांच कराने का एलान किया है. उन्होंने आईजी इंदौर को दिए निर्देश में कहा है कि पूरे मामले की बारीकी और निष्पक्षता से जांच की जाए और जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

सीएम कमलनाथ ने इंदौर आईजी वरुण कपूर को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस पता लगाए कि क्या वजह है जो ट्विंकल के परिवार के लगातार गुहार लगाने के बावजूद 2 साल तक इस मामले का ख़ुलासा नहीं हो पाया. किसके दबाव में अभी तक इस हत्याकांड की ठीक से जांच नहीं की गई. एक बेटी को न्याय नहीं मिला? आरोपियों को किसका संरक्षण रहा? कौन- कौन अधिकारी इस केस की जांच से जुड़े रहे और किसने इस हत्याकांड को उजागर करने में लापरवाही बरती? कौन-कौन इसके दोषी हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई हो? उन्हें बख़्शा नहीं जाए. क्या कोई राजनैतिक संरक्षण इस केस को लेकर था, उसका भी ख़ुलासा किया जाए.

कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सिर्फ नारा देने में विश्वास नहीं करती, बल्कि इसे अपना प्रमुख कर्तव्य समझती है. मेरी सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा, सम्मान से कभी समझौता नहीं होगा और इसका दोषी कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, बख़्शा नहीं जाएगा.

सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि मेरी सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा-सम्मान में कोई कोताही ना बरती जाए. सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए, जहां वे बेख़ौफ़ आ-जा सकें. बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान मेरी सरकार की पहली प्राथमिकता में है. वर्षों से सुरक्षा में लगे नाकामी के दाग़ को मिटाना है. हमें ऐसा माहौल तैयार करना है, जिससे देश भर में बहन-बेटियां सम्मान से प्रदेश का नाम ले सकें.

सीएम ने कहा, इंदौर की एक बेटी ट्विंकल डागरे 2 साल से लापता थी. उसकी हत्या की आशंका जताकर उसका परिवार उसे ढूंढने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. परिवार को कोर्ट की शरण लेना पड़ी, तब सुनवाई हुई.

सीएम ने आगे कहा कि इंदौर को पूर्व मुख्यमंत्री अपने सपनों का शहर बताते थे. उनकी चुनावी सभा तक में पीड़ित परिवार गया लेकिन उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार बनने के बाद इसकी जांच में आई तेज़ी और इस हत्याकांड का ख़ुलासा करने पर पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *