CG PPT 2019 Result घोषित, cgvyapam.cgstate.gov.in पर करें चेक

रायपुर 
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CPEB) ने छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2019 (CG PPT) के रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है. CPEB ने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in पर 31 मई को ही जारी कर दिया. जिन कैंडीडेट्स ने 9 मई 2019 को CG PPT 2019 एंट्रेंस टेस्ट दिया था, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. कैंडीडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर की ज़रूरत पड़ेगी.

CG PPT 2019 result में कैंडीडेट्स को हर सेक्सशन में जो नंबर मिलेंगे, वे नंबर कुल जमा नंबर होंगे. CG PPT merit list काउंसलिंग और सीट्स पर भर्ती करने के प्रोसेस के तहत जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट सभी इंस्टिट्यूट की कैटेगिरी और ब्रांच के मद्देनज़र जारी की जाएगी. जिन कैंडीडेट्स के नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे वे काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए मान्य होंगे.

CG PPT 2019 के लिए कट-ऑफ, सीट अलॉटमेंट प्रोसेस राउंड के बाद जारी होगी. ये कट ऑफ कैंडीडेट्स की तरफ से चुनी गई श्रेणी के हिसाब से जारी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *