CBSE PRO रमा शर्मा ने रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने पर दिए ये तर्क

 नई दिल्ली
 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा 9वीं, 11वीं की रजिस्ट्रेशन फीस और 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा फीस बढ़ाने जाने के संबंध में सीबीएसई के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रमा शर्मा ने बोर्ड का पक्ष रखा है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से फीस बढ़ाने को लेकर उन्हें कई तक भी दिए।

सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने मीडिया की दी गई  जानकारी में कहा कि परीक्षा में शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने और खुद को बोर्ड को चलाते रहने के लिए फीस बढ़ाना जरूरी था। इससे वित्तीय घाटे को काबू करने में मदद मिलेगी। 

फीस बढ़ाने के कारण –
1 – ऑब्जर्वर्स (5005 नए) और डिप्टी सेंटर सुप्रीडेंट   (5000 नए) की 100 फीसदी तैनाती

2 – इवैल्युएटर की संख्या में 40 फीसदी की वृद्धि (एक लाख नए) और हर परीक्षा के दिन परीक्षा निरीक्षक की तैनाती

3- इवैल्युएटर के मानदेय में 33 फीसदी की वृद्धि

4- पेपरों की कीमत में भारी वृद्धि, परीक्षा प्रश्नों समेत गोपनीय दस्तावेजों की प्रिंटिंग, ट्रांसपोर्टेशन, भंडारण व अन्य साधनों की लागत वृद्धि

5- नई तकनीकी खोज का प्रयोग करने में लागत का बढ़ना

6- 2.5 लाख इवैल्युएटर को आमने सामने ट्रेनिंग देना।

7- प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा एनटीए में पास होने के बाद वित्तीय घाटे को कम करना।

8 – पिछले पांच सालों में किसी प्रकार की फीस नहीं बढ़ी थी।

9- अब फीस बढ़ाने से न कोई लाभ होगा और न ही कोई हानि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *