BHEL में इंजिनियर और सुपरवाइजर पोस्‍ट पर वेकन्‍सी, जल्‍द करें अप्‍लाई

भारत हेवी इलेक्‍ट्रिकल्‍स लिमिटेड (BHEL), चेन्‍नै ने इंजिनियर और सुपरवाइजर्स के कई पोस्‍ट के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स जो एलिजबिलिटी क्राइटेरिया में आते हैं, पोस्‍ट के लिए ऑफिशल वेबसाइट careers.bhel.com पर रजिस्‍टर कर सकते हैं। ऐप्‍लिकेशन फॉर्म को सबमिट करने की लास्‍ट डेट 18 फरवरी 2019 है। 

कितनी हैं पोस्‍ट
इंजिनियर (एफटीए-सिविल) की 21 पोस्‍ट हैं जबकि सुपरवाइजर (एफटीए-सिविल) की 59 पोस्‍ट हैं। 

कितनी होगी सैलरी 
बता दें, इंजिनियर की सैलरी प्रति माह 62,100 होगी। वहीं, सुपरवाइजर की सैलरी प्रति माह 34,680 होगी। 

क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता 

इंजिनियर के लिए: सिविल इंजिनियरिंग में इंजिनियरिंग/टेक्‍नॉलजी में फुल टाइम बैचलर डिग्री हो या 5 साल की इंटिग्रेटेड मास्‍टर डिग्री हो या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी से सिविल इंजिनियरिंग में इंजिनियरिंग या टेक्‍नॉलजी का डूअल डिग्री प्रोग्राम किया हो। 

सुपरवाइजर के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी/इंस्‍टिट्यूट से सिविल इंजिनियरिंग में फुल टाइम डिप्‍लोमा किया हो। 

बता दें, 34 वर्ष से कम उम्र के कैंडिडेट्स इन पोस्‍ट के लिए एलिजबिल हैं। सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी। 

कैसे करें अप्‍लाई 
कैंडिडेट्स BHEL की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं। 

ऐप्‍लिकेशन फीस 
ऐप्‍लिकेशन फीस 200 रुपये है। बता दें, एससी/एसटी/पीएच कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *