CBSE 10th Result 2019: टॉपर्स में नोएडा-गाजियाबाद के 25 छात्र, यहां देखें लिस्ट

लखनऊ 
CBSE 10th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 91.10 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. साल 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 86.70 प्रतिशत था. इस बार 4.40% ईजाफा हुआ है. इस साल CBSE Class 10 Board Exam के 13 टॉपर्स रहे हैं. 13 छात्रों को 500 में से 499, 25 को 498 और 58 को 497 अंक मिले हैं. इनमें से 25 छात्र नोएडा-गाजियाबाद से हैं.
 
नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के टॉपर्स के नाम

नाम: सिद्धांत पिंगोरिया
स्‍कूल: लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल, नोएडा
नंबर:  499
रैंक: 1

नाम: दिव्‍यांश वाधवा
स्‍कूल: बाल भारती पब्‍लिक स्‍कूल, नोएडा
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: अंकुर मिश्रा 
स्‍कूल: एसएजी स्‍कूल वसुंधरा, गाजियाबाद
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम:  ईशा मदान 
स्‍कूल: चौधरी छबील दास पब्‍लिक स्‍कूल, पटेल नगर, गाजियाबाद
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: अपूर्वा जैन
स्‍कूल: उत्तम स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स, शास्‍त्री नगर, गाजियाबाद
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: शिवानी लाठ
स्‍कूल: मयूर स्‍कूल, नोएडा
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: मल्लिका मंडल
स्‍कूल: एपीजे स्‍कूल, सेक्‍टर 16, नोएडा
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: पाखी वत्‍स
स्‍कूल: गुरुकुल द स्‍कूल, एनएच 24, गाजियाबाद
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: निशिता सिंह
स्‍कूल: दिल्‍ली पब्‍लिक स्‍कूल, मेरठ रोड, गाजियाबाद
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: प्रथम कुमार श्रीवास्‍तव
स्‍कूल: एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: राधिका गुप्‍ता
स्‍कूल: दिल्‍ली पब्‍लिक स्‍कूल, गामा सेक्‍टर, ग्रेटर नोएडा
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: मनन गुप्‍ता
स्‍कूल: खेतान पब्‍लिक स्‍कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: गार्गी गोयल
स्‍कूल: विश्‍व भारती पब्‍लिक स्‍कूल, नोएडा
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: पुष्‍पा चौधरी
स्‍कूल: चिल्‍ड्रेंस एकेडमी विजय नगर, गाजियाबाद
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: जाहन्वी बिष्‍ट
स्‍कूल: राली इंटरनेशनल स्‍कूल, इंदिरापुरम, गाजियाबाद
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: योगेश कुमार गुप्‍ता
स्‍कूल: सेंट पेट्रिक्‍स स्‍कूल, जौनपुर
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: वत्‍सल वार्षणेय
स्‍कूल: देवान पब्‍लिक स्‍कूल, वेस्‍टेंड रोड, मेरठ
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: आयुषी पुष्‍कर
स्‍कूल: डीपीएस, सेक्‍टर 2, रक्षा खंड, लखनऊ
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: ईशा श्रीवास्‍तव
स्‍कूल : रानी लक्ष्‍मीबाई स्‍कूल, इंदिरा नगर, लखनऊ

नाम: तरुष रजावत
स्‍कूल: प्रियंका मॉडर्न स्‍कूल, नौरंगाबाद, धामपुर, बिजनौर
नंबर: 498
रैंक: 2

नाम: गौरव सिंह
स्‍कूल: सनबीम स्‍कूल, चंदौली, यूपी
नंबर: 498
रैंक: 2

99.47 प्रतिशत बच्‍चे हुए पास
इस साल 10वीं में केंद्रीय विद्यालय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यहां के 99.47 प्रतिशत बच्‍चे सफल रहे. वहीं JNV दूसरे नंबर पर रहा. यहां के 98.57 प्रतिशत बच्‍चों ने बेहतर प्रदर्शन  किया. तीसरे स्‍थान पर इंडिपेंडेंट स्‍कूल के 94.15 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए, जबकि सीटीसीए का 91.82 फीसदी और सरकारी स्कूलों का प्रतिशत रिजल्ट रहा. वहीं सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 71.91 प्रतिशत रहा है.

करीब 18 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
CBSE Class 10 Board Exam इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी. इस बार 10वीं की परीक्षा में 17,74299 बच्चों ने पंजीकरण कराया था. जिनमें से 17,61,078 ने परीक्षा दी थी. इनमें 16,04428 बच्चे पास हुए हैं. 2018 में करीब 27 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. बीते वर्ष छात्रों का कुल पास परसेंट 86.07 प्रतिशत था. गुरुवार को जारी कक्षा 12वीं के परिणाम में 83 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *