CAA विरोध में धरना और रोड जाम करने वाले 35 नामजद समेत 400 के खिलाफ FIR

 कानपुर 
कानपुर में सीएए विरोध में मोहम्मद अली पार्क में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर चमनगंज पुलिस ने 35 नामजद समेत 400 अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में विवेचना शुरू होने के साथ ही अधिकारियों ने गिरफ्तारी के संकेत भी दिए हैं।

सीएए विरोध में मोहम्मद अली पार्क में दो माह से अधिक समय से धरना प्रदर्शन जारी है। इसी को लेकर चमनगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राव ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के मुताबिक 8 फरवरी 2020 को डीएम डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी अनंत देव ने मोहम्मद अली पार्क जाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की थी और उनसे ज्ञापन लिया था। इसके साथ ही धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया मगर रात नौ बजे एक बार फिर मोहम्मद हाजी और उसके परिवार के भड़काने पर महिलाएं और पुरुष सड़कों पर उतर आए और दोबारा धरने पर बैठ गए।

दोबारा धरना शुरू होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी 10 फरवरी को एक बार फिर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को समझाया कि ज्ञापन देने के बाद जब धरना प्रदर्शन खत्म हो चुका है तो दोबारा उसे जारी रखना कानूनन अपराध है क्योंकि धारा 144 लागू है और इसे उसके उल्लंघन की श्रेणी में रखा जाएगा।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से हुई थी धक्का-मुक्की
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की जानकारी भी दी। जिसमें कोर्ट ने कहा कि बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करना अवैध है। मगर इसके बाद भी प्रदर्शन करने वाले लोग माने नहीं। उन्होंने सड़क घेरने के साथ ही जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोबारा समझाने की कोशिश की तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनसे धक्का मुक्की शुरू कर दी। साथ ही बांस बल्ली लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस बल प्रयोग न कर सके इसके लिए बच्चों को भी धरना प्रदर्शन में शामिल किया गया।

किनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट 
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित चमनगंज निवासी मोहम्मद हाजी वसीक, उसकी पत्नी हुरूननिशा, हाजी वसीक की बेटी व बेटा मोहम्मद लईक और उनके समर्थक आविद, सोनू, नफीसा, चंदू, वसीम अहमद व मिस अनम को बनाया गया है। इनके अलावा चमनगंज निवासी रूखसार अहमद की पत्नी चंदा उर्फ चांद बीबी, मोहम्मद सुलेमान, हदीबा, फरीदा, शबाना, मोहम्मद दानिश, रईस, साईया हबीब, हुमेरा वासित, जरीन बेगम, अदीबा, शफीक, अदीता फरीद, हाजी इस्तेयाक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *