17वीं लोकसभा हेतु 7 चरणों में मतदान की घोषणा का स्वागत: मायावती

 
लखनऊ

 बसपा सुप्रीमो मायावती ने 17वीं लोकसभा हेतु 7 चरणों में मतदान की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है। चुनाव में करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा आदि की जबरदस्त भागीदारी होती है। अतः इसका सम्मान करके मतदान को पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराना बहुत जरूरी।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी की निरंकुश व अहंकारी सरकार के कार्यकलापों से देश में हर तरफ व्यापक अशांति, असंतोष व आक्रोश ही फैला है। निश्चित ही देश की 130 करोड़ जनता इससे बहुत बेहतर की हकदार है। नई सरकार लोकतंत्र की प्रहरी, संविधान की रक्षक व सर्वसमाज की हितैषी होगी तभी देश का सही भला होगा।'

'बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जाएगी, लेकिन जनता इनके अन्य हथकंडों से भी सावधान रहे।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *