BU भोपाल : बॉटनी डिपार्टमेंट में आपत्ति के साथ मंजूरी, 79 कालेजों को निरंतरता

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बॉटनी का नया विभाग खुलने जा रहा है। इसके लिए कल आयोजित हुई आनलाइन स्थायी समिति में आपत्ति के साथ मंजूरी मिल गई है। बैठक में 79 कालेजों को आगामी सत्र में प्रवेश देने के लिए निरंतरता जारी कर दी गई है। वहीं 19 मार्च तक पीएचडी थीसिस जमा करने वाले विद्यार्थियों को छह माह का समय दिया गया है।

बीयू में बॉटनी के लिए नया डिपार्टमेंट शुरू करने जा रहा है। इसे लेकर कल बीयू में आनलाइन स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक खास तीन बिंदुओं पर रखी गई थी। इसमें सबसे खास मुद्दा बीयू में बाटनी विभाग की स्थापना करना है। इसे लेकर सदस्यों ने आपत्ति जताई। बिना सिलेबस तैयार करे कैसे विभाग को शुरू किया जा सकता है। पहले बोर्ड आफ स्टडी से इसके सिलेबस को तैयार कराई। इसके बाद समिति स्वीकृति देने पर पर विचार करेगी। क्योंकि राजधानी के कुछ कालेजों में बॉटनी सेमेस्टर में चल रहा है। जबकि बीयू में उनकी पढ़ाई सीबीसीएस (क्रेडिट बेस्ड च्वाइस सिस्टम) से कराने का प्रस्ताव था। अब बोर्ड आफ स्टडी से सिलेबस फाइनल होने के बाद बीयू बॉटनी विभाग को स्थापित करने की व्यवस्था जमाएगा।

आनलाइन जारी होगी निरंतरता
रजिस्ट्रार भारती के मुताबिक बीयू कार्यपरिषद में 343 कालेजों की निरंतरता अनलाइन जारी कर चुका है। कल शेष 79 कालेजों की निरंतरता जारी हो चुकी है। करीब दो दर्जन कालेजों की फीस जमा नहीं हुई है। इसलिए उन्हें आनालाइन फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद उनकी निरंतरता भी जारी की जाएगी। आनलाइन बैठक आयोजित कराने का दायित्व डिप्टी रजिस्ट्रार शैलेंद्र जैन को दिया गया था। बैठक में कुलपति आरजे राव, रजिस्ट्रार डॉ. बी भारती और सभी डीन में मोना पुरोहिता, विवेक शर्मा, डीसी गुप्ता, दिनेश नागर, आयशा रईस और पवन मिश्रा मौजूद थे।

19 सितंबर तक जमा होगी थीसिस
लाकडाउन के चलते कई विद्यार्थी अंतिम तिथि बीतने के बाद अपनी पीएचडी की थीसिस जमा नहीं कर पाए है। इसलिए स्थायी समिति के सदस्यों 19 मार्च से 19 सितंबर 2020 तक थीसिस जमा करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। छह माह की बढ़ोतरी होने से बीयू में काफी थीसिस की संख्या बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *