BSNL का नया प्लान, 96 रुपये में हर रोज पाएं 10GB 4G डेटा

 
नई दिल्ली

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार कई आकर्षक प्लान लॉन्च कर रही है। इन प्लान्स में ग्राहकों को जबरदस्त डेटा बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। भले ही कंपनी मजबूत 4G नेटवर्क के मामले में कई टेलिकॉम कंपनियों से पीछे है, लेकिन कंपनी इसपर लगातार काम कर रही है और कई जगहों पर 4G नेटवर्क उपलब्ध भी है।
इस बीच कंपनी ने उन सर्कल के लिए 2 नए स्पेशल टैरिफ वाउचर्स लॉन्च किए हैं, जहां उसका 4G नेटवर्क काम कर रहा है। आइए जानें, इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को क्या सुविधाएं मिल रही हैं…
BSNL का 96 रुपये वाला प्लान
BSNL ने अपने 4G यूजर्स के लिए STV 96 वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को 28 दिनों तक रोज 10GB डेटा दिया जाएगा। ये प्लान कुछ चुनिंदा सर्कल के लिए ही मान्य है जहां बीएसएनएल का 4G नेटवर्क ऐक्टिव है। बता दें कि BSNL का 4G नेटवर्क फिलहाल महाराष्ट्र के अकोला, बांद्रे, बीड़, जलना, ओस्मानाबाद और आसपास के क्षेत्रों में ऐक्टिव है। हालांकि, इस प्लान में सिर्फ डेटा बेनिफिट ही है और इसके अलावा टॉकटॉइम एसएमएस जैसी कोई भी दूसरी सुविधा नहीं है।
BSNL का 236 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने अपने 4जी कस्टमर्स के लिए STV 236 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है जिसमें यूजर्स को 84 दिनों तक हर रोज 10GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। कंपनी ने अपने 4G नेटवर्क को प्रमोट करने के लिए ये दोनों प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स के जरिए कंपनी का मकसद ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को लुभाना है, खासकर उन एरियाज में जहां बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क ऐक्टिव है।
बता दें कि BSNL ने कई वॉइस-बेस्ड STVs भी पेश किए हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते है कि कंपनी का फोकस डेटा-बेस्ड STVs को बढ़ाने पर है। कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स के लिए बंपर ऑफर भी लेकर आई है, जिसमें सब्सक्राइबर्स को नॉर्मल डेटी डेटा लिमिट के साथ अतिरिक्त 2.2GB डेटा की सुविधा मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *