BSNL का धांसू प्लान, हर दिन 1.8GB डेटा

नई दिल्ली
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपना नया कॉम्बो 18 प्लान एक और सर्किल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया है। BSNL का यह रिचार्ज प्लान 18 रुपये का है। बीएसएनएल का यह धांसू रिचार्ज प्लान 22 सर्किल में मिल रहा है। कॉम्बो 18 प्लान, बीएसएनएल के किफायती प्लान में से एक है। BSNL के इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की है। कंपनी के कॉम्बो 18 प्लान में यूजर्स को BSNL नंबर के साथ-साथ दूसरे नंबरों पर भी फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बीएसएनएल का यह प्लान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के साथ-साथ असम, मणिपुर और नागालैंड में उपलब्ध नहीं है।

प्लान में 250 मिनट की फ्री कॉलिंग
बीएसएनएल के इस प्लान में हर दिन 1.8GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। दिन भर की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 80Kbps तक रह जाती है। बीएसएनएल के कॉम्बो 18 प्लान में 250 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बीएसएनएल का यह प्लान फिलहाल छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, चेन्नई, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल समेत कई सर्किल्स में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी यूजर्स के लिए यह प्लान उपलब्ध है।

BSNL ने रिवाइज किया 98 रुपये वाला डेटा वाउचर
बीएसएनएल ने अपने 98 रुपये वाले डेटा वाउचर को रिवाइज किया है। सरकारी कंपनी के इस डेटा वाउचर की वैलिडिटी को अब 22 दिन कर दिया गया है। पहले 98 रुपये वाले इस वाउचर में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। प्लान में यूजर्स को 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। बीएसएनएल के इस पैक को 'डेटा सुनामी' नाम दिया गया है। इसके अलावा, प्लान में यूजर्स को Eros Now एंटरटेनमेंट सर्विसेज का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलता है।

इसके अलावा, BSNL ने पिछले दिनों अपने 6 पैसे कैशबैक वाले ऑफर की वैलिडिटी को 31 मई तक के लिए बढ़ाया है। ऑफर के तहत उन यूजर्स को 6 पैसे कैशबैक मिल रहे हैं, जो पांच मिनट से ज्यादा की लैंडलाइन कॉल करेंगे। 6 पैसा कैशबैक ऑफर को ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को 'ACT 6 paisa' लिखकर 9478053334 पर टेक्स्ट मेसेज सेंड करना होगा। कंपनी का कैशबैक ऑफर बीएसएनएल वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और फाइबर-टू-द-होम सब्सक्राइबर्स के लिए भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *