BSEB bihar board 12th result 2019: बिहार बोर्ड की इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी

 पटना
 
बिहार बोर्ड की इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वो ttp://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर क्लिक करें नतीजे चेक कर सकेंगे।

इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट ६६६.ु२ीु्रल्ल३ी१ीि४.्रल्ल पर जारी होगा। कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा एक से 10 मई तक हुई थी। इसमें 92 हजार 120 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें कंपार्टमेंटल में 86 हजार 138 और विशेष परीक्षा में 5982 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

इस अवसर पर आर के महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहेंगे। 

गौरतलब है कि एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया गया था। वहीं इंटर परीक्षा से वंचित छात्रों को विशेष परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *