WT20 WC FINAL से पहले सचिन तेंदुलकर ने महिला क्रिकेट टीम को दिया ये खास संदेश

 नई दिल्ली 
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल के लिए सकारात्मकता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है और रविवार को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने सभी ग्रुप मुकाबले अपने नाम किए थे और सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इसी की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया।

तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उसी लय में बने रहिए और मैदान पर जाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करिए। संयोग से, मैं ट्रॉफी के बराबर ही था और हमारी महिला टीम की कुछ सदस्य भी वहां थीं। मैंने कहा कि भारत में इस ट्रॉफी के साथ आपको देखना अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो। मेरा उन्हें यही संदेश है। कोई दबाव मत लो, हालांकि यह कहना आसान है। मैं उन्हें सच में कहना चाहूंगा कि एकजुट होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।
 
बता दें कि भारतीय महिला टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। भारत में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप के इतिहास में छठी बार फाइनल में पहुंची है। कंगारू टीम ने चार बार विश्व कप का खिताब जीता था जबकि एक बार वो रनर रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010, 2012, 2014, 2018 में खिताब अपने नाम किया था जबकि साल 2016 में इस टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था वो उप-विजेता के तौर पर संतोष करना पड़ा था। 2009 में सबसे पहले इस खिताब को इंग्लैंड ने अपनी मेजबानी में जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *