Apple iPhone 11 सीरीज लॉन्च, जानें खास ऐपल इवेंट की 5 बड़ी बातें

साल के सबसे बड़े Apple इवेंट में कंपनी ने नए iPhone 11 सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया गया। भारत में भी नए आईफोन्स का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। ऐपल के लिए भारत एक बड़ा बाजार और यहां ऐपल फैंस की कोई कमी नहीं है। रात में होने के कारण कई यूजर्स इस इवेंट को लाइव नहीं देख पाए। इसीलिए हम यहां आपको इस इवेंट से जुड़ी कुछ खास और अहम बातें बता रहे हैं जिससे आप अपने नए ऐपल प्रॉडक्ट या सर्विस को लेने की प्लानिंग कर सकें।

ऐपल का यह स्पेशल इवेंट काफी खास था। कंपनी ने इसमें नए आईफोन्स को लॉन्च करने के अलावा और नए आईपैड, ऐपल टीवी प्लस और ऐपल वॉच सीरीज 5 को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। आइए जानते हैं 10 सितंबर को क्यूपर्टिनो स्थित ऐपल हेडक्वॉर्टर में हुए इस इवेंट की 5 बड़ी बातों के बारे में।

ऐपल टीवी प्लस कंपनी की ऑरिजिनल स्ट्रीमिंग सर्विस है। ऐपल इसे 1 नवंबर को लॉन्च करने वाला है। ऐपल ने कहा कि इस सर्विस के लिए यूजर्स को हर महीने 4.99 डॉलर (करीब 358 रुपये) देने होंगे। ऐपल टीवी प्लस का यह सब्सक्रिप्शन कॉस्ट डिजनी+ से 2 डॉलर सस्ता है।

इतना ही नहीं, अगर आप ऐपल द्वारा लॉन्च किया गया कोई नया आईपैड, आईफोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदते हैं, तो आपको कंपनी एक साल के लिए ऐपल टीवी प्लस का फ्री सब्सक्रिप्शन देगी।

ऐपल ने कल के इवेंट में अपने बजट आईपैड के अपडेट को पेश किया। नए 7th जेनरेशन आईपैड में कंपनी ने बड़ी स्क्रीन दी है। पिछला आईपैड 9.7 इंच के डिस्प्ले साइज के साथ आता था, वहीं नए आईपैड में अब 10.2 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

नए आईपैड की कीमत में कोई बदलाव है और यह 329 डॉलर (करीब 26, 641 रुपये) का ही मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जरूर ऐड कर दिए हैं। 7th जेनरेशन आईपैड में iPhone 7 में इंट्रोड्यूस किया गया A10 बायॉनिक चिपसेट दिया गया है। नए आईपैड में स्मार्ट कनेक्टर भी दिया गया है जिससे ऐपल के स्मार्ट कीबोर्ड को मैग्नेट (चुंबक) से अटैच किया जा सकता है।

वॉच सीरीज 5 का खास डिस्प्ले

ऐपल ने कल ऐपल वॉच सीरीज 5 को भी लॉन्च किया। हालांकि, लुक और डिजाइन में यह ऐपल वॉच 4 के जैसे ही लगता है, लेकिन इसके फीचर्स में आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें सबसे बड़ा फर्क आपको वॉच सीरीज 5 के डिस्प्ले में नजर आएगा। यह ऐपल का पहला स्मार्ट वॉच है जिसका डिस्प्ले हमेशा ऑन रहेगा।

डिस्प्ले के हमेशा ऑन रहने के कारण वॉच की बैटरीलपर असर ना पड़े इसके लिए ऐपल ने इसमें कई खास फीचर दिए हैं। ऐपल ने वॉच डिस्प्ले पर दिखाए वाले सभी विजुअल्स को पिछले वॉच की तरह ही रखा है, लेकिन बैटरी को सेव रखने के लिए कंपने ने डिस्प्ले की ब्राइटनेस को कम कर दिया है। ऐपल वॉच सीरीज 5 में 18 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है।

ऐपल सीरीज 5 के जीपीएस वेरियंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 26,671 रुपये) और जीपीएस+ LTE वेरियंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 35, 758 रुपये) रखी गई है। इतना ही नहीं, यह पहला ऐपल वॉच है जो सेरमिक और टाइटेनियम फिनिश के साथ आता है। कंपनी ने इस नए डिजाइन फिनिश वाले वॉच की कीमत के बारे में कल के इवेंट में जानकारी नहीं दी, लेकिन माना जा रहा है कि यह नॉर्मल वेरियंट से थोड़े महंगे ही होंगे।

iPhone XR से बेहतर है iPhone 11

आईफोन 11 को आईफोन XR के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। कई मायनों में यह पिथले आईफोन से अलग और खास है। आईफोन 11 में 6.1 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ नया A13 चिपसेट दिया गया है। आईफोन 11 की कीमत 699 डॉलर (करीब 50,288 रुपये) है जो आईफोन XR से 50 डॉलर (करीब 3,592 रुपये) कम है। आईफोन 11 में कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं अब आईफोन के फ्रंट कैमरा से अब यूजर स्लो मोशन विडियो भी शूट कर सकेंगे।

 

लॉन्च हुए iPhone 11 Pro और 11 Pro Max

लॉन्च हुए तीनों नए आईफोन्स में सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स की हुई। ये दोनों ही आईफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इसमें टेलिफोटो लेंस के साथ एक अल्ट्रा वाइड और एक रेग्युलर लेंस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इन कैमरों से 60fps पर 4K विडियो शूट किया जा सकता है। कंपनी ने लॉन्च के टाइन इन कैमरों के एक अपकमिंग सॉफ्टवेयर का डेमो देते हुए दिखाया कि ये तीनों कैमरे एक समय पर अलग-अलग ऑब्जेक्ट को कैप्चर कर सकते हैं। आईफोन 11 प्रो में 5.8 इंच और 11 प्रो मैक्स में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *