BJP ने एक ऐसे व्यक्ति को लोकसभा का टिकट दिया, जो आदतन अपराधी है: कांग्रेस

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नया खुलासा किया है. बलोदा बाजार-भाटापारा के बिलाईगढ़ गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साध्वी प्रज्ञा को छत्तीसगढ़ के पुराने मामले में अपराधी करार दिया है. कांग्रेस ने इस मामले में साध्वी प्रज्ञा को आदतन अपराधी करार दिया है. साथ ही  प्रज्ञा ठाकुर को साध्वी की उपाधि देने पर इसे संत समाज का अपमान बताया है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर जब छत्तीसगढ़ में रहती थी, तब बिलाईगढ़ में एक व्यक्ति के सीने में चाकू घोंपा था और फरार हो गईं थी. इसके बाद मालेगांव ब्लास्ट में उनका नाम आया. ऐसे में जिस तरह का बयान उन्होंने शहीद करकरे के बारे में दिया है, वो सारी चीजें एक बार से उभर के सामने आने लगी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को लोकसभा का टिकट दिया है, जो आदतन अपराधी है. यह भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र है. प्रज्ञा ठाकुर को साध्वी कहना पूरे संत समाज का अपमान है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी का इस मामले में कहना है कि कांग्रेस गड़े मुर्दे उखाड़ रही है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री बघेल के इस बयान को लेकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री का भय करार दिया है.

मामले में बीजेपी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि आज भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद जो ये गड़े मुर्दे निकालकर जनता को बता रहे हैं. वो उनका डर है. प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी से जिस प्रकार का डर कांग्रेस को है, उससे भयभीत मुख्यमंत्री अपनी अभिव्यक्ति दिखाकर जनता को दिग्भ्रमित करने का कोशिश कर रहे हैं. हालांकि जनता ये जानती है कि कांग्रेस ने उन्हें कैसे परेशान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *