BJP का तंज, शर्मिंदगी के कारण नहीं गए राहुल

नई दिल्ली
बीजेपी ने अतीत में गोडसे की सराहना कर चुकी शिवसेना को लेकर गुरुवार को कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। बीजेपी ने तंज भरे अंदाज में सवाल किया कि क्या इसी वजह से राहुल गांधी को महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने में शर्मिंदगी महसूस हुई। महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने लंबे समय तक बीजेपी की सहयोगी रही शिवसेना से हाथ मिलाया है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने एक ट्वीट में कहा, 'राहुल गांधी पाखंड करना बंद कीजिए। आप उसी तरह के विचार वाले को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना रहे हैं। सामना के प्रधान संपादक उद्धव ठाकरे ने लिखा था कि गोडसे देशभक्त था। क्या इसी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने में आपको शर्मिंदगी महसूस हुई?'

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'क्या राहुल डरे हुए हैं कि उद्धव ठाकरे को गले लगाना गले से लटकने के बराबर है? शिवसेना सत्ता के लिए जरूरी है, लेकिन कांग्रेस-यूपीए के लिए अछूत। सल्तनत के गुलाम के रूप में स्वीकार्य, साथी के रूप में नहीं। कुमारस्वामी का सम्मान। उद्धव का अपमान। यह बालासाहेब ठाकरे जी का अंतिम अपमान है।'

उन्होंने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'गोडसे भक्त' को बधाई और कहा कि शिवसेना सुप्रीमो और उनकी पार्टी के विधायकों ने 'सल्तनत' के प्रति वफादारी दिखाने का संकल्प लिया है। बीजेपी नेता ने कहा, 'सामना का नाम 'सोनिया नामा' कर पूरा समर्पण कर दीजिए। आपके दोयम दर्जे के अखबार में छपने वाली अनर्गल संपादकीय सामग्री को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *