Alto को पीछे छोड़ Swift बनी नंबर 1, टॉप 10 में वेन्यू की एंट्री

 नई दिल्ली
मारुति की स्विफ्ट (Swift) ने बड़ा धमाल किया है। मारुति ऑल्टो (Alto) को पीछे छोड़ते हुए स्विफ्ट नंबर 1 पर पहुंच गई है। स्विफ्ट, इस साल फरवरी में टॉप पैसेंजर वीइकल्स की लिस्ट में सबसे ऊपर रही है। इस साल फरवरी में 18,696 स्विफ्ट बिकीं। जनवरी 2020 की अपनी पोजिशन से स्विफ्ट ने दो पायदान की उछाल लगाई है। इस साल जनवरी में 19,981 स्विफ्ट बिकी थीं। वहीं, पिछले साल फरवरी में 18,224 स्विफ्ट गाड़ियों की बिक्री हुई थी और यह दूसरे नंबर पर थी। तो आइए जानते हैं कि टॉप-10 में कौन सी गाड़ियां शामिल हैं।
दूसरे नंबर पर रही नई WagonR
 फरवरी 2020 में टॉप पैसेंजर वीइकल्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नई WagonR है। इस साल फरवरी में 18,235 WagonR बिकी हैं। मारुति WagonR ने सेल्स के मामले में ऑल्टो को भी पीछे छोड़ा है। पिछले साल फरवरी में नई WagonR पांचवें नंबर पर थी और 15,661 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।
ऑल्टो को लगा झटका
 फरवरी 2020 की टॉप पैसेंजर वीइकल्स की लिस्ट में मारुति ऑल्टो तीसरे नंबर पर रही है। इस साल फरवरी में 17,921 ऑल्टो की बिक्री हुई है। पिछले साल फरवरी में ऑल्टो बिक्री के मामले में सबसे ऊपर थी। पिछले साल फरवरी में 24,751 ऑल्टो बिकी थीं। लिस्ट में बलेनो 16,585 गाड़ियों की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही। फरवरी 2019 में मारुति ने 17,944 बलेनो बेची थीं।
पांचवें नंबर पर रही सेल्टॉस
 किआ मोटर्स की Seltos फरवरी 2020 की टॉप पैसेंजर वीइकल्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही। इस साल फरवरी में 14,024 सेल्टॉस बिकीं। मारुति Ertiga इस लिस्ट में छठवें नंबर पर रही। इस साल फरवरी में 11,782 अर्टिगा बिकीं। पिछले साल फरवरी में अर्टिगा टॉप 10 लिस्ट से बाहर थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *