Airtel और Vodafone-Idea के रोज 1GB डेटा वाले अनलिमिटेड प्लान बंद

 
नई दिल्ली

Airtel और Vodafone-Idea के नए प्रीपेड प्लान 3 दिसंबर से लागू हो गए। दोनों कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए गए हैं। साथ ही कुछ नए प्लान भी पेश किए गए हैं। इसके अलावा अब अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जगह FUP तय कर दी है। सबसे खास बात यह है कि प्लान रिवाइज करने के साथ ही दोनों कंपनियों ने अब रोजाना 1 जीबी डेटा वाले सभी अनलिमिटेड पैक बंद कर दिए हैं। इसका मतलब है कि अब इन दोनों कंपनियों के ग्राहकों के पास रोज 1 जीबी डेटा वाले किसी भी अनलिमिटेड प्लान का ऑप्शन नहीं है।
एयरटेल के पास प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाला कोई अनलिमिटेड पैक नहींनए पैक लागू होने के साथ अब एयरटेल के पोर्टफोलियो में कोई ऐसा अनलिमिटेड प्लान नहीं है, जिसमें रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी का सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान 148 रुपये का है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके बाद 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले 248 रुपये के अनलिमिटेड प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, 298 रुपये के प्लान में रोज 2 जीबी डेटा और 398 रुपये के अनलिमिटेड प्लान में रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा।

इनके अलावा एयरटेल 84 दिन की वैलिडिटी वाले 598 रुपये और 698 रुपये के दो अनलिमिटेड प्लान ऑफर कर रहा है। इन प्लान्स में रोजाना क्रमश: 1.5 जीबी और 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके बाद कंपनी के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले 1498 और 2398 रुपये के दो अनलिमिटेड प्लान हैं। 1,498 रुपये वाले प्लान में कुल 24 जीबी और 2,398 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा।

वोडाफोन के पास भी रोजाना 1 जीबी डेटा वाला अनलिमिटेड प्लान नहीं
एयरटेल की तरह अब वोडाफोन के पास भी ऐसा कोई अनलिमिटेड पैक नहीं है, जिसमें यूजर्स को रोज 1 जीबी डेटा मिले। इसके 28 दिन की वैलिडिटी वाले 149 रुपये के सबसे सस्ते अनलिमिटेड प्लान में कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 28 दिन वैलिडिटी के साथ वाले 249 रुपये के अनलिमिटेड पैक में रोजाना 1.5 जीबी, 299 रुपये के प्लान में रोज 2 जीबी और 399 रुपये के पैक में रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा।

इनके अलावा डेली डेटा वाले 599 और 699 रुपये के अनलिमिटेड पैक हैं, जिनमें रोज क्रमश: 1.5 जीबी और 2 जीबी डेटा मिलेगा। इन दोनों पैक की वैलिडिटी 84 दिन है। 365 दिन की वैलिडिटी वाला 2,399 रुपये का एक डेली डेटा पैक है, जिसमें आपको रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *