Whatsapp पर नहीं परेशान करेंगे स्टेटस अपडेट, आ रहा नया फीचर

इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स जिन कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस अपडेट को नहीं देखना चाहते उन्हें हाइड कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस नए फीचर को WABetaInfo ने वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.183 पर स्पॉट किया है।

फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स म्यूट स्टेटस अपडेट सेक्शन को हाइड कर सकेंगे। जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स को म्यूट स्टेटस अपडेट सेक्शन के पास 'हाइड' बटन दिखना शुरू हो जाएगा। इस बटन को टैप करने के साथ ही म्यूट सेक्शन वाले सभी स्टेटस अपडेट छिप जाएंगे। यूजर्स मन बदलने पर इन अपडेट्स को 'शो' पर क्लिक कर फिर से देख सकेंगे।

 

यह फीचर सबसे पहले बीटा यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इसे ग्लोबल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। वॉट्सऐप इस फीचर को आईओएस के लिए कब तक उपलब्ध कराएगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

वॉट्सऐप ने इससे पहले यूजर्स को बीटा 2.19.173 वर्जन में इमेज शेयरिंग का एक नया फीचर उपलब्ध कराया था। इस फीचर की खासियत थी कि यूजर्स जब भी किसी कॉन्टैक्ट को फोटो भेजते हैं तो उन्हें उस कॉन्टैक्ट का नाम भी दिख जाता है।

यह फीचर इंडिविजुअल चैट के साथ ही ग्रुप चैट्स के लिए भी उपलब्ध है। इस फीचर की मदद से यूजर्स फोटो शेयर करने से पहले दो बार चेक कर सकते हैं कि वह सही कॉन्टैक्ट के साथ इमेज शेयर कर रहे हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *