AAP के राघव चड्डा बोले- रमेश बिधूड़ी को हटाकर मुझे बनाएं सांसद

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. राघव चड्ढा ने हाईकोर्ट के सामने रमेश बिधूड़ी को हटाकर उन्हें दक्षिणी दिल्ली का सांसद बनाए जाने की मांग रखी है.

राघव चड्ढा का आरोप है कि चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल करते वक्त कई अहम जानकारियां छिपाई हैं. राघव चड्ढा ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने मांग रखी है कि इस आधार पर उन्हें ही सांसद बनाया जाए.

दक्षिणी दिल्ली संसदीय सीट से रमेश बिधूड़ी के सांसद चुने जाने के बाद ही हाईकोर्ट में राघव चड्ढा ने याचिका दायर की थी और रमेश बिधूड़ी की जीत पर सवाल खड़े किए थे.

राघव चड्ढा ने याचिका में कहा है कि रमेश बिधूड़ी को चुनाव में जीत बीजेपी की धांधली और भ्रष्ट आचरण की वजह से मिली है. रमेश बिधूड़ी ने अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों का जिक्र नहीं किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिकों के चुनावी अधिकारों का उल्लंघन किया गया है.

राघव चड्ढा ने हाईकोर्ट से अपील की है रमेश बिधूड़ी के चुनाव पर कार्रवाई की जाए, और सांसद पर रद्द किया जाए. इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है.

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने 367043 वोटों से जीत हासिल की थी. रमेश बिधूड़ी को 687014 वोट मिले थे तो वहीं राघव चड्ढा 319971 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *