सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 99,994 करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 99,994.06 करोड़ रुपये बढ़ा। सर्वाधिक लाभ में टाटा कंल्सटेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) रही। 

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 55,235.1 करोड़ रुपये बढ़कर 8,24,342.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,333.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,795.95 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 11,970.87 करोड़ रुपये उछलकर 3,21,924.71 करोड़ रुपये रहा। 

 एचडीएफसी की बाजार हैसियत 9,538.27 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,75,774.07 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का पूंजीकरण 7,799.37 करोड़ बढ़कर 3,86,449.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

कोटक महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण 1,116.72 करोड़ रुपये बढ़कर 2,90,098.18 करोड़ रुपये हो गया। 

वहीं, इस रुख के उलट आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 14,097.4 करोड़ रुपये गिरकर 3,41,586.77 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 5,197.06 करोड़ गिरकर 2,73,072.28 करोड़ रुपये पर आ गया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का पूंजीकरण 4,452.13 करोड़ रुपये लुढ़ककर 8,42,933.64 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 1,829.54 करोड़ रुपये गिरकर 3,14,637.18 करोड़ रुपये पर आ गया।

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई का स्थान रहा।   साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 279.4 अंक बढ़त के साथ शुक्रवार को 39,714.20 अंक पर बंद हुआ। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *