86 साल पहले लाला बने थे देश के पहले शतकवीर, अब तक 86 बल्लेबाज लगा चुके हैं 517 शतक

 
नई दिल्ली 

क्रिकेट के आंकड़े और कीर्तिमान सबसे ज्यादा लुभाते हैं. शतकों के रोमांच के क्या कहने..! टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए, तो अब तक भारत की ओर से 86 बल्लेबाजों ने शतकीय प्रहार किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से अब तक 517 (100+) शतक लग चुके हैं. सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक जमाकर विश्व क्रिकेट में सबसे ऊपर हैं, लेकिन भारत की ओर से पहला शतक जमाने का कीर्तिमान लाला अमरनाथ के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल की थी.

लाला अमरनाथ ने 1933 में आज ही (17 दिसंबर) भारत की ओर से पहला शतक जड़ा था. उन्होंने 22 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तत्कालीन बंबई के जिमखाना ग्राउंड पर 118 रनों की पारी खेली थी. हालांकि भारत ने वह टेस्ट चौथे ही दिन लंच के बाद 9 विकेट से हार गया था, लेकिन लाला की वह सेंचुरी भारत की अभूतपूर्व उपलब्धि रही.

भारत अपनी दूसरी पारी में 21 रन पर दो विकेट गंवा चुका था. ऐसे में लाला ने 117 मिनट की बल्लेबाजी में अपना शतक पूरा किया. 118 रनों की पारी में उन्होंने 21 चौके जमाए साथ ही कप्तान सीके नायडू के साथ 186 रनों की साझेदारी की, जो उस मैच की सबसे बड़ी भागीदारी रही.
 
लाला अमरनाथ का शतक उनके करियर का एकमात्र शतक साबित हुआ. लाला ने अपने करियर के दौरान कुल 24 टेस्ट मैच खेले और 878 रन बनाए, साथ ही 45 विकेट भी चटकाए.

बाद में उनके बेटे सुरिंदर और मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. अमरनाथ परिवार की बात की जाए, तो इस फैमिली ने कुल 13 टेस्ट शतक लगाए. लाला के एक शतक के अलावा मोहिंदर ने 11 और सुरिंदर ने एकमात्र टेस्ट शतक (124 रन) लगाया, जो उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में ऑकलैंड टेस्ट में जमाया था.

अमरनाथ परिवार के करीब ऑस्ट्रेलिया की मार्श फैमिली है, जिनके नाम 12 शतक हैं. पिता ज्योफ मार्श ने 4, बेटे शॉन मार्श ने अब तक 6 और मिशेल ने 2 टेस्ट शतक जमाए हैं.

लाला अमरनाथ की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली ऑफिशयल टेस्ट सीरीज (1952-53) में जीत हासिल की थी. उनका टेस्ट करियर 19 साल (1933-1952) का रहा. 5 अगस्त 2000 को 88 साल 329 दिन की उम्र में लाला का निधन हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *