80.73% छात्र हुए सफल, सावन राज भारती बने बिहार के टॉपर

 
पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा में सिमुलतला के छात्र सावन राज भारती पहले स्थान पर रहे हैं। उन्हें 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस बार भी मैट्रिक परीक्षा के परिणामों में सिमुलतला के छात्रों का दबदबा रहा है।

वहीं सिमुलताल के रॉबिन राज दूसरे स्थान पर रहे हैं उन्हें 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रियांशु राज भी सिमुलताल के छात्र हैं। उन्होंने परीक्षा में 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। चौथे नंबर पर तीन छात्र रहे हैं जोकि सिमुलतला के छात्र हैं जिन्हें 96 प्रतिशत नंबर मिले हैं।

पांचवे स्थान पर सिमुलतला के दो छात्र हर्ष कुमार और रोशन कुमार ने कब्जा किया है। टॉप टेन में 18 छात्र हैं जिनमें 16 छात्र सिमुलतला के ही हैं। बोर्ड ने मूल्यांकन शुरू होने के महज 37 दिनों के बाद ही नतीजे जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि इस साल दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 16 लाख, 60 हजार, 609 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें 13 लाख 20 हजार 36 उतीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी। राज्य में कुल 1418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *