8 साल की बच्ची से रेप & मर्डर केस में अदालत आज सुनाएगी सज़ा

भोपाल
भोपाल के कमला नगर इलाके में 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या के केस में अदालत ने विष्णु बामोरे की सज़ा का ऐलान आज होगा. कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में उसे दोषी करार दिया था. रेप और मर्डर की ये वारदात 8 जून को हुई थी.

भोपाल में विशेष न्यायाधीश कुमुदनी पटेल की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की बहस सोमवार से शुरू हुई थी, जो मंगलवार को पूरी हो गई. कोर्ट ने विष्णु बामोरे को बच्ची के साथ ज्यादती, अप्राकृतिक कृत्य और उसके बाद हत्या की धाराओं में दोषी माना है. बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णु को अदालत में पेश किया गया था.

वारदात के एक महीने 2 दिन में अदालत का फैसला आ गया है. इस केस में पुलिस ने 40 लोगों को गवाह बनाया था.भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में 8 को ये वारदात की गयी थी. विष्णु बामोरे ने इलाके में रहने वाली बच्ची को अगवा कर उससे रेप और फिर हत्या कर दी थी. बाद में बच्ची की लाश एक नाले में पड़ी मिली थी.इस मामले पर शहर भर में गहरा आक्रोश फैल गया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बच्ची की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे. शिवराज सिंह चौहान भी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे.

कमला नगर क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. 8 जून को ये वारदात हुई. पुलिस ने विष्णु को खंडवा से गिरफ़्तार किया था. 17 जून को उसके खिलाफ कोर्ट में 108 पेज का चालान पेश किया गया. 19 जून को आरोप तय हुए थे. पुलिस ने कुल 40 लोगों को गवाह बनाया था. कोर्ट ने रिकॉर्ड समय में मामले की सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुना दिया.गुरुवार को अब सज़ा का एलान किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *