7 हजार करोड़ के मेट्राे रेल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन मुख्यमंत्री कमलनाथ दूवारा

भोपाल
 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर के पास मेट्राे रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। मेट्रो रेल की परियोजना में पहले चरण में 27.87 किलोममीटर का रुट तैयार किया जाएगा। जिसमें 2 किलोमीटर का कॅारिडोर निर्मित होगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 7 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मंत्री पीसी शर्मा, गोविंद सिंह, आरिफ अकील और जयवर्धन सिंह और पूर्व सांसद पीसी शर्मा मौजूद हैं। कमल नाथ ने भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल मेट्रो का नाम "भोज मेट्रो" होगा।

शिलान्यास से पहले 11 पंडितों ने मुख्यमंत्री से भूमिपूजन कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पट्टिका का अनावरण किया। बताया जा रहा है राजधानी में चलने वाली मेट्राे रेल जयपुर की मेट्राे रेल जैसी ही हाेगी, लेकिन वहां 6 कोच की मेट्राे चलती है, यहां तीन की मेट्रो चलेगी। शुरुआत भले तीन काेच की ट्रेन से हाेगी, लेकिन यात्रियाें की संख्या बढ़ने पर काेच में इजाफा किया जाएगा। यात्रियाें काे स्टेशन पर ज्यादा इंतजार नहीं करना हाेगा, उन्हें हर पांच मिनट में स्टेशन से मेट्राे रेल मिलेगी।  हर स्टेशन पर ट्रेन 30 सेकंड ही रुकेगी।  पहला भाग दिसम्बर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

 6941 करोड़ 40 लाख होगी लागत

भोपाल में अभी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में 2 कॉरीडोर बनेंगे, एक कॉरीडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 किलोमीटर और दूसरा भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 12.88 किलोमीटर का होगा। इसकी कुल लागत 6941 करोड़ 40 लाख होगी। प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 किलोमीटर का होगा। इसमें कुल 28 स्टेशन बनेंगे। दूसरी ओर अंडर ग्राउण्ड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा, जिसमें 2 स्टेशन बनेंगे। मेट्राे रेल के ट्रैक पर रफ्तार की सीमा 90 किमी/घंटा तक हाेगी। हालांकि मेट्राे रेल अधिकतम 80 किमी/ घंटा की रफ्तार से ही चलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *