59 सीटों पर 5 बजे तक 53% मतदान, झारखंड में बंपर वोटिंग

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. पिछले छह चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है. सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है.
बिहार- 46.66%,  हिमाचल प्रदेश- 47.76%, मध्य प्रदेश- 56.14%, पंजाब- 47.35%, उत्तर प्रदेश- 45.72%, पश्चिम बंगाल- 60.59% झारखंड- 62.90% चंडीगढ़- 49.77%, कुल- 50.90%
बिहार में चुनावी हिंसा
बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में EVM के साथ तोड़फोड़ की गई है. यहां के बूथ संख्या 101 और 102 पर दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद मतदान रोका गया है. वहीं आरा में भी हिंसा की खबर है, जहां उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया है. 
BJP पर टीएमसी का पलटवार
बंगाल में हिंसा के लिए जहां एक और बीजेपी ने टीएमसी को जिम्मेदार बताया है वहीं दूसरी ओर टीएमसी ने पलटवार करते हुए हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता दिया है. टीएमसी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान बीजेपी को वोट देने के लिए कह रह हैं. इसके अलावा पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान नहीं चाहती है. राज्य में सातों चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा देखने को मिली है. ऐसे में बीजेपी चुनाव आयोग से मिलकर हिंसा की शिकायत करेगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *