यूपी में किसे मिलेंगी कितनी सीटें

नई दिल्ली
 लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकीं हैं. दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला यूपी ही तय करता है. आज शाम  एग्जिट पोल (Exit Poll) आएगा. एग्जिट पोल पर शाम 4 बजे से ही चर्चा शुरू हो जाएगी.
सबसे बड़ा सैंपल साइज, यूपी में 94568 लोगों से बात की गई
 एग्जिट पोल इस बार 7 लाख 40 हजार से भी ज्यादा है, जो 2014 के सैंपल साइज से 20 गुना ज्यादा बड़ा है. 2014 में सैंपल साइज 36 हजार था. इस बार बिहार में 47939 लोगों से बात की गई है. वहीं सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सैंपल साइज 94568 है.
13 सीटों पर वोटिंग का आखिरी घंटा
उत्तर प्रदेश की जिन 13 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में वोटिंग हो रही है. इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 12 और एक सीट उसके सहयोगी अपना दल ने जीत दर्ज की थी. जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुला था. इस बार के सियासी समीकरण काफी बदले हुए हैं सपा-बसपा के मिलकर चुनाव मैदान में उतरने से बीजेपी गठबंधन के सामने कड़ी चुनौती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *