5 साल पहले FIRST जनवरी को इस कीवी ने क्वींसटाउन में लूटे थे रन

 
नई दिल्ली
    
साल के पहले ही दिन क्रिकेट में धमाका हो जाए, तो क्या कहने. जी हां! ऐसा हो चुका है, जब न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन में 5 साल पहले फर्स्ट जनवरी को वनडे के सबसे तेज शतक का 18 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया था. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन सुर्खियों में छा गए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह बड़ा कारनामा किया था. हालांकि एंडरसन का यह रिकॉर्ड कुछ ही महीने रह पाया.

36 गेंदों में शतक, आफरीदी का तोड़ डाला रिकॉर्ड

एंडरसन के लिए साल 2014 का आगाज किसी सपने के सच होने से कम नहीं था. उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की ऐसी खबर ली कि महज 36 गेंदों में शतक पूरा कर शाहिद आफरीदी को पीछे छोड़ दिया था. 16 साल के आफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में 37 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी.

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड से दो छक्के दूर रह गए थे

एंडरसन ने 20 गेंदों में 50 रन बनाने के बाद अगली 16 गेंदों में शतक पूरा करने में कामयाब रहे. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस ऑलराउंडर ने 47 गेंदों में 131 रनों की नाबाद पारी में 14 छक्के जमाए और रोहित शर्मा का एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्के का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा था.

अगले ही साल डिविलियर्स ने रच दिया इतिहास

लेकिन, एंडरसन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया. जनवरी 2015 में एबी डिविलियर्स ने जोहानिसबर्ग में उसी वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक जमाकर इतिहास रच दिया था, जो आज भी बरकरार है.

वनडे में सबसे तेज शतक

1. एबी डिविलियर्स (द. अफ्रीका): 31 गेंद, विरुद्ध वेस्टइंडीज, 18.01.2015

2. कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड) : 36 गेंद, विरुद्ध वेस्टइंडीज, 01.01.2014

3. शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान): 37 गेंद, विरुद्ध श्रीलंका, 04.10.1996

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *