4,000 रुपये सस्ता हुआ पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Vivo का फोन, Vivo Y17 के भी घटे दाम

अगर आप वीवो का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी के दो पॉप्युलर स्मार्टफोन Vivo V15 और Vivo Y17 अब सस्ते हो गए हैं। वीवो V15 की कीमत में 2,000 रुपये और Y17 की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती कर दी गई है।

कीमत में कटौती के बाद 17,990 रुपये वाला वीवो V15 अब 15,990 रुपये में उपलब्ध होगा, वहीं 23,990 रुपये वाले वीवो Y17 को 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नई कीमत पर दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Vivo V15 की खासियत
वीवो V15 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर के साथ 6B रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में 12 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 mAh की बैटरी मौजूद है जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है।

Vivo Y17 के फीचर्स
वीवो Y17 में 6.35 इंच की LCD HD+ स्क्रीन दी गई है। वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो P35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में गेमर्स के लिए अल्ट्रा गेम मोड दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए Y17 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W ड्यूल इंजर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

बात की जाए कैमरे की तो वीवो Y17 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इसके AI सुपर वाइड-एंगल कैमरे से यूजर्स 120 डिग्री वाइड फोटो ले सकेंगे। AI फेस ब्यूटी फीचर के के साथ फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *