32MP सेल्फी कैमरा वाले Redmi Y3 की सेल आज, मिल रहा है ये ऑफर

अगर आप चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी का सुपर सेल्फी स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Y3 खरीदना चाहते हैं, तो आज एक बार फिर मौका है। यह फोन फिलहाल फ्लैश सेल में ही मिल रहा है और आज यह ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म ऐमजॉन के अलावा शाओमी की ऑफिशल साइट Mi.com और Mi स्टोर पर उपलब्ध होगा। यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह स्मार्टफोन Redmi Y2 का अपग्रेड है और खासतौर पर सेल्फी क्लिक करने के शौकीन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के अलावा इसमें रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

कीमत और ऑफर

रेडमी वाई3 को 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोन के 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन खरीदने पर कस्टमर्स को एयरटेल की ओर से 1120GB 4G डेटा बेनिफिट मिल रहा है। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस बोल्ड रेड, एलिगैंट ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में मिल रहा है।

रेडमी वाई3 के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Y3 सेल्फी स्मार्टफोन में 6.26 इंच (15.9 सेंटीमीटर) का HD+ IPS डिस्प्ले डॉट नॉच डिजाइन के साथ मिलता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन भी मिल रहा है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर माइक्रो लाइंस के साथ Aura Prism डिजाइन दिया गया है और इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। शाओमी की मानें तो यह बैटरी दो दिन चलेगी। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है और फोन Andriod 9 Pie पर बेस्ड MIUI 10 पर चलता है।

Redmi Y3 स्मार्टफोन में डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ ट्रिपल कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो 32MP वाले सुपर सेल्फी कैमरे में ऑटो HDR मिलता है। यूजर्स इस कैमरे से फुल HD सेल्फी विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन में 360° AI फेस अनलॉक दिया गया है तो मिलता ही है, रियर में AI ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जिसमें Google Lens ऑप्शन भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *