25 अप्रैल तक जमा होंगे एनएलआईयू पीएचडी फॉर्म

भोपाल
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) सत्र 2020 के लिए पीएचडी में प्रवेश देगा। स्टूडेंट्स पीएचडी इन लॉ, पीएचडी (इंटरडिसिप्लिनरी) और पीएचडी इन सायबर लॉ एंड इनफार्मेशन सिक्यूरिटी में पीएचडी कर पाएंगे। पीएचडी इन लाॅ के लिए 55 प्रतिशत अंको के साथ एलएलएम डिग्री की योग्यता होनी चाहिए।

पीएचडी इन साबर लॉ एंड इनफार्मेशन सिक्यूरिटी के लिए एलएलएम, एमसीएलआईएस,एमएस व साइबर सिक्यूरिटी, साइबर फारेंसिक एमएससी आदि की योग्यता मांगी गई है। पीएचडी (इंटरडिसिप्लिनरी) के लिए िकसी भी डिसिप्लिन में 55 प्रतिशतअंकों के साथ पीजी की डिग्री होनी चाहिए। 25 अप्रैल तक एनएलआईयू को आवेदन डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। टेस्ट और इंटरव्यू 3 मई को आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *