25 अगस्त तक रद्द है कई ट्रेन, टिकट बुक करने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट

रायपुर
उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर (Jaipur) स्टेशन पर आधुनिकीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग (Non  Interlocking) का काम किया जा रहा है. मेनटेनेंस के कारण ट्रेनों के संचालन पर खासा असर पड़ सकता है. मालूम हो कि 15 से 27 अगस्त तक जयपुर से जुड़ी कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसके साथ ही कुछ ट्रेन को डायवर्ट कर संचालित किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक रायपुर(Raipur)  से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द (Cancel) कर दिया गया है.

ये ट्रेन रहेगी रद्द

  • 18 अगस्त– दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर रद्द
  • 18 अगस्त- 18213 अजमेर-दुर्ग रद्द
  • 19 अगस्त- दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द
  • 20 अगस्त- 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
  • 22 अगस्त-  बिलासपुर से चलने वाली 18245 बिलासपुर बिकानेर रद्द
  • 25 अगस्त- 8246 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर के बीच तीन मंडलों में रखरखाव का कार्य किया जाएगा. इस वजह से 31 अगस्त तक इस रूट पर गाड़ियों का परिचानल प्रभावित रहेगा.

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

  • हर मंगलवार को टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर और बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • हर बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को बिलासपुर-गेवरारोड मेमू और गेवरारोड-बिलासपुर मेमू को रद्द रहेगी.
  • हर शनिवार को बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • हर शनिवार को टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगुड़ा में समाप्त कर इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनकर टाटानगर के लिए रवाना किया जाएगा.
  • हर शुक्रवार को इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी और झारसुगुड़ा के बीच तथा टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • हर रविवार को बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
  • हर बुधवार और शनिवार को टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर को झारसुगुड़ा में समाप्त कर बिलासपूर-टाटानगर पैसेंजर बनकर टाटा के लिए रवाना किया जाएगा.
  • टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर गुरुवार और रविवार को झारसुगुड़ा-बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
  • हर गुरुवार और रविवार को बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *