24 घंटो को झमाझम बारिश के बाद आज बूंदाबांदी

भोपाल
दो दिन तरीके से बरसने के बाद सावन के बादलों ने आज विश्राम लिया लगता है। वैसे आज दिन में लाइट रैन के दौर चलते रहेंगे। इन दो दिनों में इस मौसम की सबसे अधिक बारिश हुई है। आज सुबह 12.2 मिमी और कल कल 120 मिमी बारिश के साथ ही 130.2 मिमी बारिश से जुलाई का कोटा पूरा हो चुका है। इस बारिश से बड़े तालाब के जलस्तर में दो दिनों में भोपाल में जुलाई की सबसे अधिक बारिश हुई है। इस दौरान पांच इंच बारिश से बारिश को तरस रहे भोपाल को काफी राहत मिली है। हाल ये है कि भोपाल के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आधा डिग्री का अंतर बचा है।

मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने जिस लो-प्रेशर सिस्टम से भारी बारिश हुई थी वो आगे निकल गया है। अच्छी बात ये है कि खाड़ी में एक और अपर एयर साईसर बन गया है। ये एक दो दिन में लो-प्रेशर सिस्टम में बदल जाएगा। वहीं टीकमगढ़ से गुजर रही ट्रफ लाइन और नीचे आ गई है। दूसरी ट्रफ लाइन उदयपुर से उज्जैन तक पसरी हुई है। वातावरयण में माइश्चर भी अच्छा है। लिहाजा इस बनी बनाई जमात पर जैसे ही लो-प्रेशर सिस्टम एक्टिव होगा, तेज बारिश का एक और दौर शुरु हो जाएगा।

इस बारिश से बड़े तालाब का लेवल दो दिन में 6 फीट से अधिक बढ़ गया। दरअसल सीहोर जिले की कोलांस नदी में और पूरे कैचमेंट में जबरदस्त बारिश से तालाब का लेवल बढ़ा। 27 जुलाई को इसका लेवल 1652.30 फीट था। कल ये बढ़ क र 1656 फीट पहुंच गया। आज सुबह लेवल 1657.20 फीट रिकार्ड किया गया।

24 घंटे में वर्षा
12.2 मिमी

सामान्य से अधिक
5.4 मिमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *