24 अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के दस्तावेज मिले, किसने कितना पैसा दिया इसका भी ब्यौरा

भोपाल
  आयकर की कार्रवाई रविवार सुबह 3 बजे से सीएम कमलनाथ के करीबियों के देशभर में 50 ठिकानों में की गई थी। सूत्रों का कहना है कि पैसों से भरे अभी 11 बैग खुलना बाकी हैं। रविवार देर रात नोट गिनने की छह मशीन बुलवाई गईं थीं। वहीं, भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा में प्रतीक जोशी के यहां करोड़ों रुपए नकद मिल चुके हैं। प्रतीक सीएम के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ का करीबी बताए जाते हैं।

ट्रांसफर-पोस्टिंग के दस्तावेज बरामद
अश्विनी शरमा के घर से आयकर विभाग को 24 से ज्यादा आइएएस-आएपीएस अफसरों के तबादले से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। बताया जा रहा है कि इनमें अधिकारियों के नाम और उनके द्वारा दी गई रकम का ब्यौरा है। शर्मा के दो फ्लैट से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप औऱ पेन ड्राइव भी बरामद किए गए हैं।

इनके यहां हुई छापेमारी
रविवार तड़के 3 बजे भोपाल, इंदौर, दिल्ली, कोलकाता समेत 50 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई हवाला के जरिए हुए पैसे के लेन-देन और टैक्स चोरी की आशंका के चलते की गई। कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, भांजे रतुल पुरी, सलाहकार आरके मिगलानी, कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा के ठिकाने खंगाले गए।

 ओएसडी हैं प्रवीण कक्कड़
ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थिति ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। प्रवीण कक्कड़ इंदौर में टीआई थे। उन्हें राष्ट्रपति अवॉर्ड भी मिला है। 2004 में नौकरी छोड़कर वे पूर्व केंद्रीय मंत्री औऱ झाबुआ-रतलाम से कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया के स्टॉफ ऑफिसर बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *