2019 में सरकार बनी तो देशभर के किसानों का पूरा कर्जा होगा माफ: कांग्रेस

 
लखनऊ 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग का सम्मेलन बुधवार को युवा कांग्रेस मुख्यालय में हुआ। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, प्रदेश का किसान, कारीगर और बुनकर समाज कांग्रेस के झंडे के साथ आ रहा है। खुद को पिछड़े वर्ग का बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज को केवल ठगा है। उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया है।  
 
राज बब्बर ने कहा, अभी जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, उन राज्यों में किसानों का कर्जा माफ किया गया है। कांग्रेस यह वादा करती है कि 2019 में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो फिर एक बार पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। 

पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर और प्रदेश प्रभारी अनिल सैनी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की आबादी प्रदेश में 54 प्रतिशत से ज्यादा है, लेकिन उन्हें शासन-सत्ता और प्रशासन में उनकी आबादी के आधार पर प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछड़े वर्ग के समाज पर भरोसा जताया है और आश्वस्त किया है कि पदाधिकारियों की नियुक्ति और टिकट वितरण पर पिछड़ा वर्ग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार कर रही है। इसमें पिछड़ा वर्ग के लिए काफी कुछ होगा। 

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा, यह वह कांग्रेस पार्टी है, जिसने मुझ जैसे पिछड़े वर्ग के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले को न केवल विधायक बनाया बल्कि विधानमंडल दल का नेता भी बनाया। 

पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा, कांग्रेस में पिछड़ा वर्ग को हमेशा से सम्मान मिला है। सम्मेलन में गौरव चौधरी, रामगणेश प्रजापति, विशाल राजपूत, अनूप पटेल, राकेश सिंह राजपूत, गुलाबचन्द यादव, प्रीतम सिंह लोधी, उम्मेद निषाद, राजेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक ऊषा चौधरी, डॉ़ जियाराम वर्मा, अंशुमान पटेल, राम नाथ निषाद, मुकेश राजभर, पारसनाथ मौर्या, मकसूद अंसारी समेत अन्य लोग शामिल थे। 

एसपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल 
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेता एकेश लोधी ने इस दौरान कई नेताओं की जॉइनिंग कराई। एसपी छोड़कर कांग्रेस में आने वालों में प्रवेश राजपूत, प्रभुदयाल कठेरिया, विनोद राजपूत, योगेश राजपूत, ओंकार सिंह, प्रमोद महाजन, योगेश प्रताप सिंह, केशव सिंह, जसराम सिंह समेत अन्य लोग थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *