2019 में किसकी चमकेगी किस्मत और किसके लिए होगा चुनौतीपूर्ण?
नई दिल्ली
वर्ष 2019 का अंक है 03, यह बृहस्पति का अंक है. इसलिए पूरा वर्ष बृहस्पति से प्रभावित रहेगा. वर्ष की शुरुआत कन्या लग्न में होगी. लग्न पर मंगल और शनि का प्रभाव होगा. साल की शुरुआत में चन्द्रमा तुला राशि में होगा. इसलिए वर्ष में शुक्र का प्रभाव भी रहेगा. इस वर्ष में बृहस्पति प्रधान लोगों को खूब लाभ होगा. कुछ अंशों में शुक्र प्रधान लोगों को भी लाभ होगा. इस वर्ष में समृद्धि और धन की बरसात होगी. विवाह परिवार और खुशहाली के लिए ये वर्ष उत्तम रहेगा.
वर्ष 2019 में इन लोगों को ज्यादा लाभ होने की संभावना है-
– जिन लोगों की जन्म तारीख 03, 12, 21 या 30 हो.
– जिनके जीवन का 21वां, 30वां, 39वां, 48वां या 57वां वर्ष चल रहा है.
– जिनका जन्म मार्च, जून, नवंबर या दिसंबर के महीने में हुआ हो.
– जिनकी राशि मिथुन, धनु या मीन हो.
– जिनकी कुंडली में बृहस्पति मजबूत हो.
वर्ष 2019 में किन लोगों को समस्या हो सकती है?
– जिनकी जन्म की तारीख 06, 15 या 24 हो.
– जिनकी राशि वृषभ, कन्या या तुला हो.
– जिनकी कुंडली में बृहस्पति ख़राब हो.
– जो लोग अनावश्यक वाद विवाद करते हों.
– बिना कारण के क्रोध करते हों, स्वाभाव पर नियंत्रण नहीं रखते.
– जिनका खान-पान और जीवनचर्या असात्विक हो.
वर्ष 2019 को अच्छा बनाने के उपाय क्या हैं?
– एक सोने या पीतल का छल्ला तर्जनी अंगुली में धारण करें.
– पूरे वर्ष प्रातः सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अवश्य अर्पित करें.
– पूरे वर्ष भर निर्धनों को केले या पीली वस्तुएं बांटें.
– यथाशक्ति गायत्री मंत्र का जाप करें.
– मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के लोग पीले रंग का खूब प्रयोग करें.
– वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ राशि के लोग हरे रंग का खूब प्रयोग करें.