2014 में दिग्विजय सिंह के पास नहीं थी कोई कार, रखे थे 4 लाख कैश

भोपाल
कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भोपाल सीट से शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन से पहले दिग्विजय सिंह झरनेश्वर मंदिर गए। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके साथ ही अपने गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया। दिग्विजय सिंह 16 साल बाद चुनावी मैदान में उतरे हैं। अभी वह राज्यसभा सांसद हैं। आइए आपको बताते हैं कि जब 2014 में दिग्विजय सिंह राज्यसभा के चुने गए थे तो उनके पास कितनी की संपत्ति थी।

दिग्विजय सिंह के द्वारा 2014 के राज्यसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल संपत्ति 39,62,06,264 रुपये की थी। उनके ऊपर 20,07,649 रुपये देनदारी थी। वहीं, पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। उस वक्त उनके पास कैश चार लाख रुपये थे।

इसके अलावे उनके पास उस वक्त विभिन्न बैंकों में लाखों रुपये के सेविंग्स भी थे। 2014 में दिग्विजय सिंह और उनके परिवार के बाकी सदस्यों के नाम पर बैंकों और विभिन्न फाइनांसियल संस्थाओं में 73,29,253 रुपये जमा थे। वहीं, विभिन्न कंपनियों के बॉन्ड्स और शेयर में उनके व परिवार के करीब 10,95,650 रुपये लगे थे। एनएसएस और पोस्टल सेविंग्स में उनके करीब 16,68,280 रुपये लगे हुए थे।
adr report

वहीं, अगर वाहन की बात करें तो 2014 में दिग्विजय सिंह के नाम पर कोई गाड़ी नहीं थी। उनके परिजन के नाम पर ही एक फोर्ड जीप कार थी। जिसकी वैल्यू उस वक्त 30 हजार रुपये थी। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह के पास भोपाल और राघवगढ़ में खेती की जमीन भी है। साथ ही रहने के लिए दिल्ली और राघवगढ़ में घर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *