2000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदें Nokia 6.1 Plus

HMD Global ने पिछले साल अगस्त में Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त से ही इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर केवल फ्लिपकार्ट और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से ही बेचा जा रहा था। हालांकि अब नोकिया 6.1 प्लस को ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन के ऑफलाइन बिक्री शुरू होने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि यह फोन ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस वाइट और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू कलर वेरियंट्स के साथ 15,499 रुपये की बेस्ट प्राइस में खरीदा जा सकता है।

लॉन्च के वक्त फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 15,999 रुपये थी और अभी भी फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत इतनी ही है। इससे यह कहा जा सकता है कि कंपनी अपने ग्राहकों को यह फोन ऑफलाइन उपलब्ध कराने के साथ छूट भी दे रही है। इतना ही नहीं इस फोन को ऑफलाइन खरीदने पर ग्राहकों को और भी कई आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है जिसमें एयरटेल के ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 12 महीनों के लिए 240जीबी का डेटा शामिल है। हालांकि 240जीबी डेटा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 199, 249 या 448 रुपये के प्लान से अपने नंबर को रिचार्ज कराना होगा।

फीचर की अगर बात करें तो नोकिया 6.1 प्लस 19:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 5.8 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन से लैस है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में अड्रीनो 509 जीपीयू मौजूद है। फटॉग्रफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 3060 mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *