180 बीएड कालेज नहीं दे पाएंगे दाखिले, मापदंड पूरे नहीं होने पर उच्च शिक्षा विभाग ने किया बाहर 

भोपाल 
उच्च शिक्षा विभाग चार अप्रैल से बीएड,बीएलएड, बीपीएड, बीएससीबीएड, बीएबीएड, एमएड, एमपीएड में प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है। इसलिए विभाग ने 549 मान्यता प्राप्ता कालेजों की सूची जारी कर दी है। जबकि राज्य में उक्त कोर्स में दाखिला देने के लिए राष्टÑीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 730 कालेजों को मान्यता दे रखी हैं। अभी भी सूबे से करीब 180 कालेज प्रवेश देने की प्रक्रिया से बाहर खड़े हैं। वर्ष 2019-20 में 180 कालेज प्रवेश नहीं दे पाएंगे। इससे विभाग सिर्फ पचास हजार सीटों पर ही प्रवेश करा पाएगा। जबकि सभी कालेजों को मान्यता मिलने के बाद करीब राज्य में 70 हजार सीटों पर दाखिला देने के लिए विभाग को काउंसलिंग में शामिल करना होता।

हालांकि विभाग ने शेष 180 कालेजों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए चार अप्रैल तक का समय दिया है। इसके लिए कालेज संचालकों को तीन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत होगी, जिसके आधार पर ही उनके कालेज को काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। इसमें एनसीटीई से 2019-20 में प्रवेश का अनमुति पत्र, फीस कमेटी से निर्धारित की गई फीस का पत्र और संबंधित विवि से कालेज की संबद्धता। उक्त तीनों पत्र में से भी एक भी पत्र संचालक प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें काउंसलिग में शामिल नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कालेजों की संख्या में इजाफ हो सकता है। इससे सीटों में भी काफी बढ़ोतरी हो सकती है। 

फीस और सीट के दिए आंकड़े 
विभाग ने जारी सूची में कालेज के पते के साथ उनकी सीटें और फीस के आंकडे दिए हैं। विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि वे कालेज को उसी फीस का भुगतान करें,जो सूची में बताई गई है। इससे ज्यादा फीस लेने के दवाब पर वे कालेज की शिकायत फीस कमेटी या विभाग में कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर कालेज के खिलाफ शासन सख्त कार्रवाई करेगा। फीस कमेटी ने बीएड की फीस 32 हजार से 39 हजार से निर्धारित की है। वहीं एनसीटीई ने पचास से 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी है। कालेज ये दोनों आंकड़ों की सीमा को लांघ नहीं सकते हैं। 

80 केंद्रों पर होगा विद्यार्थियों का सत्यापन 
विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कराने के विभाग ने 80 कालेजों को हेल्प सेंटर बनाने की सूची जारी कर चुका है। इसमें भोपाल में एमव्हीएम, बेनजीर, गीतांजलि, भेल, नूतन, हमीदिया और एमएलबी शामिल हैं। वहीं बीपीएड और एमपीएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए  भोपाल, छतरपुर, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और उज्जैन विवि के शारीरिक विभाग को हेल्प सेंटर बनाया गया है। मान्यता प्राप्त कालेज की सूची के लिए लिंक पर क्लिक करें http://www.highereducation.mp.gov.in/sites/default/files/2019-04/7340100419.pdf

 तीन चरणें में होगी बीएड की काउंसलिंग 
बीएड सहित एनसीटीई के सभी कोर्स में सीधे प्रवेश काउंसलिंग के माध्मय से दिए जाएंगे। काउंसलिंग के तीन चरण तैयार किए गए हैं। प्रथम चरण चार अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इसमें विद्यार्थी चार से 12 अप्रैल तक पंजीयन, चार से 15 अप्रैल तक सत्यापन, 15 से 16 अप्रैल तक फिजिकल टेस्ट, 18 को समेकित सूची जारी होगी, 25 अप्रैल को विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन होगा। विद्यार्थी 25 से 30 अप्रैल तक फीस जमा कर प्रवेश को पुख्ता कर पाएंगे। एक मई को विभाग रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण का संचालन किया जाएगा। 21 जून को प्रवेश प्रकिया पर रोक लगा दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *