18 महीने में कर्ज मुक्‍त हो जाएगी RIL, मुकेश अंबानी ने बताया प्‍लान

मुंबई

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित किया. इस मीटिंग में शेयरहोल्‍डर्स को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कंपनी के कर्ज को खत्‍म करने के प्‍लान के बारे में बताया. उन्‍होंने बताया कि कंपनी 18 महीनों में कर्ज मुक्त बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है. मुकेश अंबानी के मुताबिक रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को अगले 5 साल में 15 फीसदी सालाना ग्रोथ की उम्मीद है. इस दौरान रिलायंस के रिटेल कारोबार और जियो को शेयर बाजार में लिस्‍ट कराने की भी योजना है.

ऐसे कम होगा कर्ज

ब्रिटेन की प्रमुख तेल एवं गैस कंपनी बीपी,  रिलायंस इंडस्ट्रीज के ईंधन खुदरा नेटवर्क कारोबार में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके लिए कंपनी 7,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. अंबानी ने कहा, ‘‘ एक नयी महत्वपूर्ण पहल के तहत बीपी ने कंपनी के पेट्रोल खुदरा कारोबार में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.  बीपी को यह हिस्सेदारी बेचने से रिलायंस को 7,000 करोड़ रुपये मिलेंगे.’’

पिछले हफ्ते दोनों कंपनियों ने देशभर में नए पेट्रोल पंप खोलने और विमानन कंपनियों के लिए विमान ईंधन की खुदरा बिक्री करने के उद्देश्य से एक नये ज्‍वाइंट वेंचर की घोषणा की थी.  बता दें कि अभी देशभर में रिलायंस के 1,400 आम पेट्रोल पंप और 31 विमान ईंधन पंप हैं. यह सभी बीपी के साथ बनने वाले नए ज्‍वाइंट वेंचर को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे.

कंपनी को मिला सबसे बड़ा निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज को सऊदी अरामको से सबसे बड़ा निवेश मिला है. मुकेश अंबानी ने बताया कि सऊदी अरामको रिलायंस RIL के O2C (ऑयल टु केमिकल) बिजनेस में 20 फीसदी स्टेक खरीदेगी, जिसकी कीमत 75 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *