16 मार्च को लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी M21

Samsung Galaxy M21 अगले हफ्ते लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह 16 मार्च को दोपहर 12 बजे इस फोन को लॉन्च करेगी। फोन की सेल ऐमजॉन इंडिया पर होगी। ऐमजॉन इंडिया पर कंपनी ने इस फोन की एक माइक्रोसाइट को लाइव किया है। इसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया गया है। सैमसंग M सीरीज के इस नए स्मार्टफोन को WattaMonster से प्रमोट कर रही है। कंपनी का दावा है कि फोन में दिए गए धांसू फीचर और स्पेसिफिकेशन इसे एक मॉन्स्टर फोन बनाते हैं।

48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमराफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें को इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। रियर में दिए गए बाकी दो कैमरे किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

6000mAh की बैटरी
फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसमें दी गई 6000mAh की दमदार बैटरी। ऐसा कहा जा सकता है कि सैमसंग ने गैलेक्सी M सीरीज में 6000mAh की ही बैटरी देने का फैसला कर लिया है। इससे पहले भी Galaxy M30s और हाल में लॉन्च हुए Galaxy M31 में भी 6000mAh की बैटरी को देखा जा चुका है। गैलेक्सी M21 के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकता है।

12 हजार के आसपास हो सकती है कीमत
गैलेक्सी M21 सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। हालांकि, डिस्प्ले का साइज क्या होगा इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। अफवाहों की मानें तो कंपनी इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे सकती है। फोन 3जीबी/4जीबी रैम ऑप्शन और Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। कीमत की जहां तक बात है, तो यह 12 हजार रुपये के आसपास की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *