16 मई को होगी छत्तीसगढ़ PET-PPHT की परीक्षा, व्यापमं ने जारी की तारीख

रायपुर
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने PET-PPHT के परीक्षा की तिथि की घोषणा कर ही है. 16 मई को इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा होगी. चिप्स के सर्वर में आई तकनीकी के बाद व्यापमं ने 2 मई को इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली पीईटी और पीपीएचटी को स्थगित कर दिया था.

परीक्षा की तिथि पर मंथल करने के लिए व्यापमं ने शनिवार को एक बैठक बुलाई थी. इस अहम बैठक में चर्चा के बाद व्यापमं ने PET-PPHT के परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. मालूम हो कि चिप्स के सर्वर में आई तकनीकी खराबी के चलते परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पाए थे, जिसके चलते व्यापमं ने परीक्षा स्थगित कर दी थी. व्यापमं ने अपने ऑफिशियल प्रेस रिलीज में बताया था कि नई परीक्षा की तिथि घोषित होते ही ऑनलाइन नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

गौरतलब हो कि चिप्स के सिविल लाइन्स स्थित स्टेट डेटा सेंटर में व्यापमं के दो सर्वर सहित डिजिटल सचिवालय के सर्वर में एक मई को आई तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया है. चिप्स के सीनियर पीआरओ संजीव शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के दो सर्वर में आई तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया है.

फिलहाल सभी सर्वर यथावत स्थिति में आ चुके है और इनसे सुचारू रूप से कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. अब तकनीकी खराबी दूर करने के बाद अभी तक व्यापमं के सर्वर से 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश-पत्र डाउनलोड और आवेदन किया है. फिलहाल सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारणों का परीक्षण किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *