15 फरवरी को शुरू होगी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

 
नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली इंजनरहित ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 'ट्रेन 18' को 'वंदे भारत एक्सप्रेस' नाम दिया था। बता दें कि 100 करोड़ की लागत से बनी इस ट्रेन को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है। 
 
बता दें कि चेन्नै की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार की गई इस ट्रेन ने दिल्ली राजधानी मार्ग के एक खंड पर परीक्षण के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार हासिल करके भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन का खिताब अपने नाम किया था। 16 डिब्बों वाली यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी। 

 
​ट्रेन 18, बिना इंजन 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड
नेक्स्ट जेनरेशन की ट्रेन कही जा रही ट्रेन- 18 का आज से ट्रायल शुरू होने जा रहा है। रेलवे की ओर से चेन्नै की इंटेग्रल कोच फैक्टरी में बनी यह ऐसी ट्रेन है, जिसे चलाने के लिए किसी इंजन की जरूरत नहीं होगी। 200 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ने में सक्षम यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है…। फिलहाल इसे अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाने की तैयारी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *