12000 पदों पर सरकारी नौकरी, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स

 
नई दिल्ली 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा (BSSC 1st Inter Level CC Mains Exam) के लिए आवेदन मांगे हैं. BSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 12140 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इसके लिए वही उम्मीदवार योग्य होंगे जिन्होंने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (2014) और 12वीं की परीक्षा पास की हो.

बता दें कि प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (2014) के परिणाम 14 फरवरी 2020 को घोषित किए जा चुके हैं.

योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

वहीं, आवेदन शुल्क के लिए अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 रखी गई है. उम्मीदवार www.bssc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इसके लिए आयु सीमा BSSC के मानकों के अनुसार मान्य होगी. मुख्य परीक्षा होनी है. BSSC की इस मुख्य परीक्षा में दो परीक्षाएं होगीं जिसमें एक हिंदी और दूसरा सामान्यज्ञान होगा.

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *