लीक हुए A90 के अहम फीचर्स, 10 अप्रैल को लॉन्च होगा स्मार्टफोन

साउथ कोरियन फोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) 10 अप्रैल को अपना मिड रेंज्ड स्मार्टफोन गैलेक्सी A90 लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के कुछ अहम फीचर्स लीक हुए हैं। स्मार्टफोन को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले टिप्सटर वकार खान ने इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स लीक किए हैं। वकार के मुताबिक यह स्मार्टफोन नॉच लेस डिस्प्ले से लैस होगा।

पॉप अप सेल्फी कैमरे से होगा लैस
जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन पॉप अप सेल्फी कैमरे से लैस होगा। यानी इस फोन में नॉच मौजूद नहीं होगा। इसको अलावा स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। प्रोसेसर की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मौजूद होगा। गैलेक्सी A90 में 6GB और 8GB रैम ऑप्शन मौजूद होगा। ऑनबोर्ड स्टोरेज इस स्मार्टफोन में 128GB होगी।

टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर
इससे पहले टिप्सटर OnLeaks ने एक ट्विट करके यह दावा किया था कि स्मार्टफोन में स्लाइडिंग और रोटेटिंग कैमरा मौजूद हो सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस में 48MP कैमरा दिया जाएगा। कैमरा टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर से लैस है।

Galaxy A10, A30 और A50 हो चुके हैं लॉन्च
कंपनी ने हाल ही में Galaxy A सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के तहत A10, A30 और A50 स्मार्टफोन लॉन्च किये गये थे। Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। गैलेक्सी A50 को 4GBरैम/64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GBरैम/128 GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमरी 512GB बढ़ाई जा सकती है।

ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। अगर बात की जाए कैमरे की तो इसमें तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 25 मेगापिक्सल (एफ/ 1.7 अपर्चर) + 5 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2 अपर्चर) + 8 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2 अपर्चर) के रियर कैमरे के साथ एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *