12वीं के प्रक्टिकल एक जनवरी से, 265 परीक्षा केंद्र GPS से जोड़े

पटना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा पर नजर रखने के लिए प्रदेश के 265 केंद्रों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने जीरो एप तैयार किया है। इस एप को उन सभी शिक्षकों को 31 जनवरी तक डाउनलोड करना है जिन्हें 12वीं प्रायोगिक परीक्षा के लिए एक्सटर्नल (पर्यवेक्षक) बनाया गया है। इस एप के माध्यम से एक्सटर्नल को विद्यार्थियों का ब्योरा उनकी फोटो के साथ अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया से भी स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग बोर्ड द्वारा की जायेगी। ज्ञात हो कि एक जनवरी 2020 से सीबीएसई 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी। सात फरवरी तक चलने वाली परीक्षा में हर स्कूल ने अपना शेड्यूल तैयार कर लिया है।

ज्ञात हो कि जीयो एप को सेटेलाइट से जोड़ा गया है। इससे एक्सटर्नल जो भी जानकारी एप पर डाउनलोड करेंगे, उसे तुरंत बोर्ड अधिकारियों द्वारा देखा जा सकेगा। इसमें केंद्र पर मौजूद परीक्षार्थी की संख्या, रोल नंबर, विषय और कक्षा निरीक्षकों की ड्यूटी की जानकारियां शामिल हैं।

प्रायोगिक परीक्षा के पहले एप को लॉग-इन करने के लिए आईडी और पासवर्ड डालने के बाद से वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) केंद्राधीक्षक को दिया जायेगा। उसके बाद इंटर्नल परीक्षकों को बैच में शामिल विद्यार्थियों के साथ तुरंत फोटो को एप पर अपलोड करना होगा।

इस बार हर केंद्र पर एक दिन पहले एक्सटर्नल को जाकर केंद्र का निरीक्षण करना है। बोर्ड की मानें तो दूरदराज वाले ग्रामीण इलाके के स्कूल में प्रायोगिक परीक्षा केंद्रों पर केवल खानापूर्ति की जाती है। बिना प्रश्न पत्र तैयार कर प्रायोगिक परीक्षा ले ली जाती है।

हर केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा। इसके लिए बोर्ड ने आर्ब्जवर की एक टीम बनायी है। यह टीम उन स्कूलों का निरीक्षण करेगी जहां से प्रायोगिक परीक्षा की लापरवाही और खानापूर्ति करने की जानकारी प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *