11 खिलाड़ियों में महज दो भारतीय खिलाड़ी शामिल, विराट के साथ जानिए किसे मिली जगह

नई दिल्ली
2019 के खत्म होने के साथ ही ये दशक भी खत्म होने वाला है। सोमवार को विजडन ने टेस्ट टीम ऑफ द डेकेड (इस दशक की टेस्ट) की घोषणा की। इस टीम के चयन के लिए विजडन रिव्यू पैनल में लॉरेंस बूथ, जो हरमन, जॉन स्टर्न, फिल वॉकर और यश राणा थे। इन 11 क्रिकेटरों में दो भारतीय शामिल हैं, जबकि तीन इंग्लैंड के, दो ऑस्ट्रेलिया के, दो दक्षिण अफ्रीका के और एक खिलाड़ी श्रीलंका का है। विजडन की इस चुनी गई टेस्ट टीम में एक भी पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल नहीं है।

बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल हैं और गेंदबाजों में आर अश्विन को इस टीम में जगह मिली है। पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस टीम में कोई भी तेज गेंदबाज शामिल नहीं है।

विजडन की टेस्ट टीम ऑफ द डेकेड

  1. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड)
  2. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
  3. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
  4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
  5. विराट कोहली (भारत)
  6. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
  7. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
  8. आर अश्विन (भारत)
  9. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)
  10. कगीसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
  11. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

कोहली का टीम में चुने जाना बिल्कुल भी हैरत भरा नहीं रहा। कोहली ने इस दशक में शानदार प्रदर्शन किया है। वो टेस्ट और वनडे दोनों फॉरमैट में फिलहाल नंबर-1 बल्लेबाज हैं।

इस दशक में विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन-

  •  सबसे ज्यादा रन: 1,11,25
  •  सबसे ज्यादा सेंचुरी: 42
  •  सबसे ज्यादा फिफ्टी: 52
  •  सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड्स: 35
  •  सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स: 7
  •  सबसे ज्यादा चौके: 1038
  •  एक फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच: 117
  •  सबसे ज्यादा मैच: 227

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर है। इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में भी टीम इंडिया 360 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया 216 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *