1 लाख का इनामी और DKMS अध्यक्ष कांछा भीमा ने किया सरेंडर

रायपुर
 दंतेवाड़ा शासन की ओर से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को डीकेएमएस अध्यक्ष मिडयाम भीमा उर्फ कांछा भीमा ने पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मिडयाम भीमा उर्फ कांछा भीमा को 2004 में नक्सली कंमाडर विनोद ने माओवादी संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में भर्ती कराया था।

2010 में डीकेएमएस अध्यक्ष के रूप में प्रमोट होकर गुमियापाल क्षेत्र में काम कर रहा था। इस दौरान नक्सल संगठन में रह कर सड़क खोदने, आजनी करने, हत्या करने, रेकी करने, ग्रामीणों की मीटिंग बुलाने और गांव वालों को माओवादी संगठन में जोड़ने का काम करता था।

माओवादी मिडयाम भीमा उर्फ कांछा भीमा पर थाना किरन्दुल में हत्या, आगजनी समेत कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आत्मसमर्पित माओवादी पर शासन ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। आत्मसमर्पण करने पर माओवादी मिडयाम भीमा उर्फ कांछा भीमा को शासन की ओर से तत्काल दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *