होली पर आनंद विहार और कामाख्या के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

 
गोरखपुर

रेलवे ने होली के पर्व पर यात्रियों के भीड़ को देखते हुए दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस और कामाख्या स्टेशनों के बीच होली विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या 04052 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या होली विशेष गाड़ी 20 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, चंदौसी, सीतापुर कैण्ट, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, बीनागुड़ी, अलीपुरद्वार जंक्शन, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, गोआलपाड़ा टाउन स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 14.45 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 04051 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 16 एवं 23 मार्च को कामाख्या से 05.35 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 18.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार तथा शयनयान श्रेणी के 11 सहित कुल 18 कोच लगेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *