हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने ये है ट्रैफिक पुलिस का नया प्रयोग

बिलासपुर 
अगर आप बिलासपुर शहर में बिना हेलमेट बाइक चला रहे है तो अब ट्रैफिक पुलिस आपके ऊपर चालानी कार्रवाई नहीं करेगी. बल्कि अब बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को तत्काल वहीं से या कही भी से हेलमेट लेना ही होगा. टैफिक पुलिस के इस अभियान के तहत अगर कोई भी बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है तो ट्रैफिक पुलिस चालान के एवज में हेलमेट पहना रही है. ट्रैफिक पुलिस इस मुहिम में हर दिन 100 से अधिक लोगों को हेलमेट की खरीदी करवा रही है.

बता दें की बिलासपुर एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस बाइक चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक नया प्रयोग कर रही है. इसके तहत पुलिसकर्मी की टीम बाइक चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता की जानकारी दे रही है. वहीं एडिशनल एसपी ट्रैफिक रोहित बघेल के नेतृत्व में जनहित में एक हेलमेट कैम्प का आयोजन शहर के मुख्य चौक में किया जा रहा है. इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को चालान की जगह हेलमेट उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्रवाई के दौरान बाइक चालकों से चालान की वसूली के बजाए उन्हे हेलमेट खरीदने के लिए कहा जा रहा है. इस आयोजन के पहले ही दिन से अब तक पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को हेलमेट खरीदी करवा दिया है. ट्रैफिक एएसपी रोहित बघेल का कहना है कि इस मुहीम से हेलमेट के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *